Thursday, October 04, 2007

सेक्स करें स्वस्थ रहें

सेक्स सिर्फ रति निष्पत्ति से मिलने वाले वाले आनंद का माध्यम मात्र नहीं हैं वरन सेक्स बेहतर स्वास्थ्य का कारण भी बन सकता है. चिकित्सकीय अनुसंधान से भी यह साबित हो चुका है कि बेहतर स्वास्थ्य के लिये सेक्स महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है. सेक्स से जहां शारीरिक स्फूर्ति बनी रहती है बल्कि कई बीमारियों को भी ठीक करने में सहायक है. इसके अलावा मानसिक तनाव दूर करने का भी बेहतर साधन है सेक्स . कुल मिलाकर सेक्स स्वास्थ्य के लिये काफी लाभदायक है.

1.तनाव से मुक्तिः आज की भागमभाग जिंदगी में स्वास्थ्य संबंधी मामलों में सबसे बड़ी समस्या तनाव की है. अक्सर मानसिक तनाव के अतिरेक में कई बीमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं या फिर गलत कदम उठा लेते हैं. चिकित्सा शास्त्रियों का मानना है कि सेक्स क्रिया के दौरान एंड्रोफस नामक हार्मोन का स्त्राव होता है जो तनावमुक्ति में सहायक होता है. ठीक इसी तरह सेक्स क्रिया के दौरान फिनीलेथलमाइन नामक रसायन भी निकलता है. यह रसायन दिमाग को स्वस्थ होने का भाव भेजता है जिससे मानव में स्वस्थ होने की भावना उत्पन्न होती है, जिससे शरीर स्वस्थ व तनाव मुक्त महसूस करता है. सेक्स के दौरान एक निश्चिंतता का माहौल बनता है जिससे तनाव दूर होता है. इसके अलावा सेक्स के दौरान हृदय गति काफी तेज हो जाती है जिससे रक्त संचार बढ़ जाता है इस कारण शारीरिक और मानसिक रूप से स्फूर्ति का अनुभव होता है. कुल मिलाकर सेक्स करने से मानसिक तनाव में कमी आती है.
2.हड्डियां होती हैं मजबूत: नियमित रूप से सहवास करने पर शरीर की हड्डियां भी मजबूत होती है. सेक्सॉलाजिस्ट व चिकित्सकों की माने तो नियमित सेक्स से हार्मोन एस्ट्रोजन का स्तर बढ़ जाता है. इस बजह से महिलाओं की हड्डियों में आने वाली कमजोरी ऑस्टियोपॉरिसिस रोग में लगाम लगने लगती है, साथ ही इस रोग के होने की संभावना कम होने लगती है. इस बात को डॉ. सहाह ब्रीवर भी सिद्ध कर चुके हैं.

3.आयु बढ़ती हैः नियमित सेक्स करने वाले लंबी आयु के मालिक होते है ऐसा कई परीक्षणों और सर्वे से सिद्ध हो चुका है. जो लोग नियमित तौर से संभोग करते हैं और जिनके मन में सेक्स को लेकर किसी तरह की शंका नहीं होती और सेक्स का अंदाज बेफ्रिक होता है वे उन लोगों की अपेक्षा ज्यादा लंबी आयु पाते हैं जो महीने में एक बार सेक्स करते हैं.
4.दर्द निवारक है सेक्स: सेक्स क्रिया एक बेहतरीन प्राकृतिक दर्द निवारक का भी काम करती है. चूंकि सेक्स क्रिया के दौरान एंड्रोफिंस हार्मोन निकलता है जो दर्द कम करने का कार्य करता है. इसी तरह सेक्स के दौरान बढ़ने वाली एस्ट्रोजन की मात्रा भी प्री मेन्सुट्रुअल सिन्ड्रोम और मासिक स्त्राव के समय होने वाली परेशानियों से बचाती है. कई बार अनियमित मासिक चक्र भी नियमित हो जाता है. सेक्सोलॉजिस्ट एवं चिकित्सक डॉ. आर. के जैन बताते हैं कि सेक्स करने से आर्थराइटिस से पीड़ित महिलाओं को काफी आराम मिलता है. डॉ. जैन के मुताबिक सेक्स से सिरदर्द और माइग्रेन तक दूर हो जाता है. वहीं कुछ चिकित्सक तो यहां तक कहते हैं कि सेक्स करने से सर्दी जुखाम तक नहीं होता हां यह अलग है सर्दी जुखाम में सेक्स न करने की भी सलाह दी जाती है.
5.निद्रारोग से बचाता है सेक्स: आज की तेज और भागमभाग जीवनशैली में निद्रारोग एक आम बीमारी बनता जा रहा है. नींद न आने की समस्या से आज 56 फीसदी बेरोजगार युवा जूझ रहा है तो कुल जनसंख्या के मान से 48 फीसदी लोग नींद की बीमारी से परेशान हैं. ऐसे में सेक्स एक कारगर दवा साबित हो सकता है. सेक्स के दौरान ऑक्सीटोसिन हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है, जिसका शरीर को काफी बेहतर अहसास होता है और चैन की नींद आती है. दूसरा सेक्स के बाद चिंता व तनाव न होने से भी नींद बेहतर ही आती है. दूसरी ओर सेक्स का प्रभाव इस मामले में पुरुषों में ज्यादा पड़ता है इसलिये ज्यादातर पुरुष सेक्स के बाद सोना पसंद करते हैं.
6.यौवन बरकरार रखता है सेक्स: एक चिकित्सकीय सर्वेक्षण से सिद्ध हुआ है कि वे दंपति जो सप्ताह में तीन बार सहवास करते हैं वे उन लोगों की अपेक्षा ज्यादा युवा दिखते हैं जो कभी-कभी सेक्स करते हैं या नहीं करते हैं. इसके कारणों के बारे में बताया गया है कि सेक्स क्रिया में जो ऊर्जा लगती है उससे ऑक्सीजन का स्तर बढ़ता है तथा रक्त प्रवाह तीव्र होने के साथ रक्त का संचार त्वचा में भी तेजी से होने लगता है जिससे त्वचा में नई कोशिकाएं बनती हैं. इस वजह से त्वचा में एक नहीं कांति या चमक पैदा होती है. वहीं दूसरी और वे महिलाएं जिनको रजोनिवृत्ति (menopause) हो चुकी है अगर सहवास क्रिया करती रहती हैं तो उन्हें गर्मी या पसीना आने की शिकायत नहीं रहती है. ऐसी महिलाओं पर आयु का ज्यादा प्रभाव भी नहीं पड़ता है.

7.शक्तिवर्धक है सेक्स: सेक्स उत्तेजना के दौरान ताजा खून सारे शरीर में तेजी से दौड़ने लगता है. यहां तक कि यह प्रवाह दिमाग में भी होता है. इससे उस क्षेत्र में रक्त संचार बढ़ जाता है. इस वजह से धमनियां मजबूत होती हैं साथ ही मस्तिष्क की कार्यक्षमता बढ़ने से वह ज्यादा कठिन काम कर सकता है. रक्त संचार में वृद्धि विभिन्न शारीरिक दुर्बलताओं को दूर करती है.
8.हार्ट अटैक से बचाता है सेक्स: चिकित्सकीय अनुसंधानों से स्पष्ट हो चुका है और हृदय रोग विशेषज्ञों का कहना है कि सप्ताह में तीन बार कम से कम 20 मिनट तक सेक्स क्रिया करने से हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है, साथ ही हृदय गति में भी सुधार होता है. चिकित्सको की माने तो उनका कहना है कि सेक्स के दौरान हृदय के स्पंदन की गति सेक्स के दौरान तेज हो जाती है और पूरे शरीर में खून की गति बढ़ जाने से जहां तहां थोड़ा बहुत अवरोध होता है वह साफ हो जाता है.
9.व्यायाम भी है सेक्स: एक तरफ जहां व्यायाम करने से आपके सेक्स जीवन में सुधार आता है वहीं यह खुद एक प्रभावशाली व्यायाम है. सेक्स मांसपेशियों की टोनिंग करने में मदद करता है. तीस मिनट की सेक्स प्रक्रिया के दौरान एक आम व्यक्ति की करीब दो सौ कैलोरी खर्च होती हैं, यानी अगर आप प्रतिदिन इसे करते हैं तो हर दो हफ्ते बाद आपका आधा किलो वजन घट सकता है. अगर आप एक साल तक हफ्ते में तीन बार इसे करते हैं तो यह दो सौ किलोमीटर दौड़ने के बराबर होता है।


आगे अभी और भी है...

9 comments:

आशुतोष कुमार said...

apkaa abhiyaan atyant pawitra hai.yah ek aitihasik pahal hai.shubhkamnaye. chalte rahen.

Anonymous said...

अजीब बात है , आप इतना अच्छा लिख रहे/रहीं है लेकिन कोई टिप्पणी नहीं । या तो लोग पढ नहीं रहे या टिप्पाणी देने में संकोच कर रहे हैं । कारण समझ सकता हूँ :-).

लिखते रहें ...

अनूप भार्गव said...

अरे ! यह ऊपर वाली टिप्पणी मेरी थी । Annonymous के नाम से क्यों गई ?

अनूप भार्गव

Anonymous said...

bahut badiya jaankari he.labh uthana chahiye.

Anonymous said...

Thank you for providing such interesting jankari ragarding sex.
Know SEX
Do SEX
Continue with SEX

Anubhav said...

sex ke bare me jankari achchhi hai. Mai sahmat hun.

Unknown said...

hello sir ...this blog is very good for every budy..yeh baat nahi ki koi comment post nahi karta ,,kuch tou shy ho jaate hai a..iska matlab yeh nahi ki koi aapki blog dekhta nahi ..i living in ireland mujko aapka blog dekh kar aur study karke acha lagta hai kiyuki yeh true hai ..

PUSPAK said...

Hi Madam,

AAP KE ANUSHAR SEX HI 100% GOOG HELTH KE LIYE JARURI HAI AAP LIKHATI HAI KI SEX KARNE SE UMRA BHADATI HAI MEAN LAMBI AAYU KE HOTE HAI TO BESHYAYO KO LAMBI AAYU WALI HONI CHAHIYE KYOKI UN SHBKO SEX ME MAHARATH HASHIL HAI LEKIN YAISA HOTA NAHI ULTE HAMARE BHARAT KE BHAHUT SE HAI SE BHAHUT SARE BRAHMACHARI HAI JO AAM LOGO KI APEKSHA ADHIK DEENO TAK JITE HAI JO AAPNE JUBAN PE SEX SHABD LANE SE BHI DARATE HAI.

LEKHIKA SAHEB MAI AAP KE SAHAS AUR SAMAJIK NIDARATA KA SUKRAGUJAR HU UPER KA LEKH MAI NE AAP KO CHOUKANE KE LIYE LIKHA HAI.

.......
PUSPAK
.......

Unknown said...

is prakar ki jaankari dete rahe ye kisi samajhdar ke kaam aayegi.........