Sunday, April 01, 2007

क्या चाहती हैं महिलाएं


महिलाओं में कई पेचीदगियां होती हैं. उनमें से एक कारण उनका स्वभाव व सामाजिक संरचना है. सही वक्त पर प्रदर्शित किया गया सही भाव या कहा गया शब्द एक महिला को प्यार की सर्वाधिक अनुभूति दे सकते हैं जो कि उसे हजारों फूलों के गुच्छों से भी नहीं मिल सकती. इसलिये कहा जाता है कि लड़कियां अपने बेस्ट फ्रेण्ड के लिये हीरे को भी लौटा सकती है. ज्यादातर महिलाएं जब अपने आप को कमजोर समझने लगती हैं तो उन्हें आलिंगन की चाहत होती है.
कुछ लोगों के बीच यह मजाक प्रसिध्द है कि महिलाओं को संतुष्ट करना असंभव है. यह बात तो मजाक का विषय है लेकिन यह पूर्ण सत्य भी है कि दो महिलाएं एक समान नहीं हो सकती हैं. कुछ महिलाएं दिये गए सम्मान पर बेहतर प्रतिक्रिया देती हैं. बेहतर तरीके से सुन समझ कर बेहतरीन सेक्स पाती हैं. लेकिन ये सब उन पुरुषों के लिये नहीं है जो उत्तेजक कल्पनाओं में खोए रहते हैं...

सम्मान और प्रशंसा
सम्मान को कई तरीके से लिया जा सकता है. कई महिलाओं को इसकी चाहत तब होती है जब वे घर के काम कर रही होती हैं. आप उसे थैंक्स कहें और उसके कामों में ईमानदारी से हाथ बंटाएं ताकि आपके पार्टनर को लगे कि आप उसका बेहतर ख्याल रखते हैं और उसकी भावनाओं को समझते हैं. जिस दिन उसे ज्यादा काम हो तो उसे एक कप चाय बना कर दे सकते हैं और उसे आलिंगनबध्द कर उसके कामों की प्रशंसा कर उसे अपने प्रति बेहतर नजरिया बनाने का अवसर दे सकते हैं.
ठीक इसी तरह- आप को चाहिए कि किन्ही विशेष दिनों के समय में उसके गुस्से पर ध्यान न दें. क्योंकि उस समय उसका मूड बदलने के कुछ हद तक जिम्मेदार उसके हार्मोन होते हैं.
सम्मान का एक तरीका यह भी है कि जब भी आपने उसे कहा हो वक्त उसे अवश्य फोन करें. क्योंकि उस वक्त आपके द्वारा किया गया एक फोन उसे आत्मसंतुष्टि के साथ प्रसन्नता की अनुभूति भी कराता है. यदि आप घर पहुंचने में लेट हो रहे हैं तो उसे अवश्य बताएं. उसे किसी भी बात के लिये झूठी दिलासा न दिलाएं बेहतर है शांत चित्त तरीके से उसे समझा दैं.
प्रशंसा(Compliment) अपने आप में विजेता का भाव होती है, यह तब और महत्वपूर्ण हो जाती है जब आप अपने भविष्य के कोई निर्णय ले रहे हों और उसे डर लग रहा हो. सुनहरे पलों की तैयारी के पूर्व की गई प्रशंसा काफी मायने रखती है. इसके लिये आप उसके बालों, पतली कमर, सुराहीदार गर्दन सहित शारीरिक विन्यास की प्रशंसा से उसका दिल जीत सकते हैं.

आपका ध्यान
आपको अपनी पार्टनर की बातों पर पूरा ध्यान देना चाहिये. क्योंकि जब पुरुष उसकी बातों को नजरअंदाज करता है तो वह फूट पड़ती है. इसलिए सही स्थान पर हूं.. हां... कह कर काम न चलाएं. ध्यान दें कि वह क्या कहना चाह रही है. उसे उसका उचित उत्तर दें और उसे संतुष्ट करें . कई मौकों पर यह कहना कि- मैं तुम्हारी ओर हूं... उसे अत्यंत प्रसन्नता प्रदान करता है. इससे यह प्रकट होता है कि आप उसकी सोच को पूरा सम्मान देते हैं. यह बातें प्यार में काफी मायने रखती हैं.

कल्पनाएं
महिलाओं की सोच पुरुषों की ही तरह स्पष्ट, सजीव व भड़कीली होती हैं, न कि उनसे ज्यादा कल्पनीय. सामान्य महिलाओं की कल्पनाएं अनोखे तरीके से सेक्स, लेस्बियन सेक्स सहित तमाम फिल्मों और फोटोग्राफ में देखे गए दृश्यों से आधारित होती है. आप उससे पूछे कि वह क्या चाहती है और उसे अपनी सेक्स लाइफ की कल्पनाओं से परिचित कराएं और हो सके तो उसे हकीकत में बदलें यदि दोनो की पसंद हो तो. कभी कभी सेक्स क्रिया के दौरान उसके कानों के पास जाकर कुछ अश्लील व उत्तेजक शब्द कहना भी आश्चर्यजनक और बेहतर परिणाम देते हैं.

बेहतर सेक्स
उन पुरानी धारणाओं को छोड़ दीजिए कि- महिलाएं पुरुषों की तरह सेक्सुअल नहीं होती हैं. वे भी उसी तरह से सेक्स का ज्यादा से ज्यादा आनंद लेना चाहती हैं. तो भी पुरुष जहां तीन मिनट में संतुष्ट हो जाता है वहीं एक महिला संतुष्टि का पूरा एलबम चाहती है. इसलिए बेहतर सेक्स के लिए संभोग से पहले रतिक्रिया(foreplay) में पर्याप्त समय दें ताकि वह भी उत्तेजना के मामले में आपकी बराबरी पर आ सके.
इसके लिये उसके हर बाह्य कामुक अंगो व उत्तेजक जगहों मसलन पीठ, जांघ, गर्दन, स्तन, ओंठ आदि पर बारी बारी से लगातार समय दें कर उसे उत्तेजना के चरम पर पहुंचाएं तब जाकर होने वाली सेक्स क्रिया संतुष्टि के चरमोत्कर्ष पर आसानी से पहुंचेगी. इस तरह से आप उसके चेहरे पर संतुष्टि भरी मुस्कान ला सकते हैं.

1 comment:

Anonymous said...

HI thanks very much
its very nice blog its hindi launguse so i like if can plz write sexy story also if u write sexy story many person learn many things plz plz write sexy story also