Saturday, October 21, 2006

क्या सोचते हैं टीनएजर्स और युवा

नई सदी की शुरुआत के साथ काफी बदलाव आया है. प्रेम की भाषा, परिभाषा और सोच बदल गई है. शब्द के रूप बदल गए हैं. सेक्स शब्द आज बोलचाल का आम शब्द हो गया है. किसी की तारीफ करना हो तो यह आम शब्द बन गया है. कामुकता के भाव की अभिव्यक्ति के लिए इस शब्द का इस्तेमाल तो होता ही है साथ ही दूसरी ओर सेक्सी शब्द आज ढाई अक्षर प्रेम का नया रूप है जो हमेशा कामुकता की ओर इशारा नहीं करता बल्कि उस माहौल और उसमें समाई चीजों को एक खास रूप में पेश करता है. आज का पूरा माहौल सेक्सी सुविधाओं व कृतियों से भरा पड़ा है. कम्प्यूटर सेक्सी है, टीवी पर न्युजरीडर सेक्सी है, म्यूजिक सिस्टम सेक्सी है, पोशाकें तो सेक्सी हैं ही अब जूते चप्पल तक सेक्सी हो गये हैं. सेक्सी शब्द आज ऐसा साफ सुथरा किन्तु शरारत पूर्ण शब्द बन गया है जो मन के किसी कोने में पैदा हुई यौनेच्छा से जुड़ी गुदगुदी जगा देता है. बहरहाल सेक्स को लेकर सबकी सोच अलग है.
· सेक्स कोई झंझट का विषय नहीं है कि आपके अंतरंग में क्या छिपा है और क्या शारीरिक अंतर है- यह स्वीकार्यता है.
· सेक्स उसे फूल भेजना है यह कहने के लिये कि वह उसके लिये लकी है- यह मूल्यांकन है.
· सेक्स पहचाना जाता है कि वह एक अत्यंत सुकुमार कोमल रात्रि चुंबन होगा - यह पूर्वज्ञान है.
· सेक्स काम, बच्चे और किसी को समय देने की समस्या नहीं है - यह व्यवस्था( adjustment) है.
· सेक्स यह जताता है कि तुम एक दूसरे के लिये बने हो और हमेशा एक दूसरे के लिये बने रहोगे- यह एक बंधन है.
· सेक्स व्यक्ति को बताता है कि तुम छुट्टियों में हो और चाहते हो वह सो रही हो और उसे डिस्टर्ब न करो, जवाब में पता चलता है वह अक्सर जागती ही रही है- यह दयालुता है.
· सेक्स किसी निर्लज्ज जगह पर पकड़े जाने के डर के प्यार करना है - यह पागलपन है.
· सेक्स एक दूसरे की बांहों में पूरी रात पड़े रहना है. यह समीपता है.
· सेक्स किसी के बारे में पूरा दिन सोचना और उसके साथ रहना है- यह अभिलाषा है.
· सेक्स खुशी में जोर से चिल्लाना है जब आप चरम (climax) को पा चुके हों- यह हर्षोन्माद है.
· सेक्स आप को एक और मौका देता है कि आप किसी दूसरे शरीर को समझने के लिये दौड़ लगाएं- यह अनुसंधान है.
· सेक्स यह जानते हुए विदा कहने का समय है कि जब आप दोबारा मिलेंगे तो एक दूसरे के दिल दिमाग और खून में बसे होंगे- यह विश्वास है.
· सेक्स समय, स्थान और काम को लेकर निर्भीकता है- यह आनंद है.
· सेक्स हर वक्त लंबे समय तक उनकी बांहों में रहना है और दूरी इतनी हो कि तुम उसे मौत दे सको- यह निर्जनता है.
· सेक्स सही समय की प्रतीक्षा है- यह धैर्यता है.
· सेक्स बगैर असफल हुए दोनों के द्वारा सावधानी बरतना है- यह जिम्मेदारी है.
· सेक्स तुम्हारे प्रेमी का तुम्हारे चुंबन से धीरे से जागना है- यह विषय सुख है.
· सेक्स यह बताता है कि तुम पूरे विश्व का सामना कर सकते हो यदि तुम अपने पार्टनर के साथ हो- यह विश्वास है.
· सेक्स बताता है कि तुम्हारे प्रेमी या प्रेमिका की आंखों में तुम्हारे अलावा दूसरा कोई नहीं है- यह सच्चाई है.
· सेक्स तुम्हारे कमरे की वह दूसरी चाभी है जिसे तुम उसे देते हो जिसे प्यार करते हो- यह विश्वास है.
· सेक्स में यह कहने की जरूरत नहीं है कि चलो प्यार करें क्योंकि आपको मालूम होता है कि सामने वाला क्या चाहता है- यह समझ (understanding) है.
· सेक्स उसका साथ पाने के लिये पूरी रात जागना है जब वह कहीं दूर हो- यह घावों से भरा हुआ है.

2 comments:

Anonymous said...

वाह

राकेश जैन-- said...

hindi me fudapan se door jaankari rochak or gyanvardhak he .